Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘विराट कोहली से लेकर वर्ल्ड कप 2027 तक…,’ जानिए हेड कोच Gautam Gambhir ने मीडिया से बातचीत में क्या-क्या कहा

‘विराट कोहली से लेकर वर्ल्ड कप 2027 तक…,’ जानिए हेड कोच Gautam Gambhir ने मीडिया से बातचीत में क्या-क्या कहा

By Abhimanyu 
Updated Date

Gautam Gambhir Press Conference: श्रीलंका दौरे से पहले सोमवार को हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से जुड़े सवालों के जवाब दिया। साथ ही हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट का कप्तान न बनाए जाने, विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य से लेकर आगामी योजनाओं पर चर्चा की।

पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान न बनाए जाने की वजह को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पंड्या एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, हमने इसे विश्व कप में देखा है और हमें उनकी ज़रूरत है, लेकिन उनकी फिटनेस अब एक बड़ी चुनौती है। मुझे लगता है कि हम उन्हें बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं। वह अभी भी हमारी टीम का हिस्सा हैं। सूर्य कुमार यादव में सभी जरूरी योग्यताएं (कप्तान बनने के लिए) हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था। किसी एक को वैसे भी बेंच पर बैठाया जाता। जडेजा को बाहर नहीं किया गया है। एक लंबा टेस्ट सीजन आने वाला है।’

इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। एक टी20 विश्व चैंपियन। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उपविजेता और वनडे विश्व कप में उपविजेता। ऐसा नहीं है कि यह यह एक सफल टीम नहीं है। मुझे बड़ी जिम्मेदारी निभानी है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को आज़ादी देना महत्वपूर्ण है, मैं इसमें पूरी तरह से विश्वास करता हूं और ऐसा रिश्ता नहीं रखना चाहिए जो एक मुख्य कोच और एक खिलाड़ी का हो।’

गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे अच्छा रिश्ता वह रिश्ता है जो विश्वास पर बना हो और यह बहुत महत्वपूर्ण होगा। मैं लोगों से वादा कर सकता हूं कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे। मैंने हमेशा कहा है कि एक खुश ड्रेसिंग रूम एक विजयी ड्रेसिंग रूम है।’ उन्होंने कहा, ‘पूरे सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ यह मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं इसे एक खुशहाल और सुरक्षित ड्रेसिंग रूम बनाऊं। मैं बहुत सी चीजों को जटिल नहीं बनाता और न ही जटिल बनाना चाहता हूं।’

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर हेड कोच ने कहा, ‘उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 विश्व कप हो या 50 ओवर का विश्व कप। मुझे लगता है कि उन दोनों लोगों में काफी क्रिकेट बचा है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा दौरा है। जाहिर तौर पर वे काफी प्रेरित होंगे और फिर उम्मीद है कि वे 2027 विश्व कप तक भी अपनी फिटनेस बरकरार रख सकेंगे।’

पढ़ें :- Rohit vs Gambhir : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया में मनमुटाव; कोच गंभीर के फैसलों से कप्तान और टीम मैनेजमेंट खुश नहीं!
Advertisement