खराब जीवनशैली और खान पान की वजह से अधिकतर लोग डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं। यह एक बहुत ही गंभीर बीमारी है और इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है। बस लाइफस्टाइल और खान पान में बदलाव करके इसे कंट्रलो किया जा सकता है।
पढ़ें :- यह तो बहुत छोटी सी दिक्कत है समझ कर जरा भी नजरअंदाज न करें पैरों की सूजन, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत
डायबिटीज के मरीजों को सब्जियों का सेवन खूब करना चाहिए, हर मील के लिए सुनिश्चित करें कि आपकी थाली सब्जियों से भरी हुई हो। संतुलित आहार बनाने के लिए आप उन्हें प्रोटीन, प्रोबायोटिक्स और कार्ब्स के साथ मिलाएं जो स्वाभाविक रूप से आपके रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर करता है।
डायबिटीज के मरीजों को अपने दिन की शुरुआत स्वस्थ वसा के साथ करनी चाहिए। ब्रेकफास्ट में भीगे हुए मेवे और बीजों से करें। इसके लिए आप पांच बादाम, दो अखरोट ,दो काली किशमिश खाएं। सुबह के नाश्ते में हेल्दी फैट्स के साथ करने से शुगर लेवल को कंट्रोल करती है और पूरे दिन एनर्जी का एहसास कराती है।
डाइट में इन्फ्यूज्ड वाटर शामिल करें, एक्सपर्ट के मुताबिक इन्फ्यूज्ड वाटर पीने से शरीर डिटॉक्सीफाई होता है। इससे ब्लड शुगर बैलेंस रहता है। इसके लिए आप तुलसी के पत्ते को पानी में डालकर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें और दिन भर इसका सेवन करें। इससे आपके लीवर की सफाई होगी और यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी मददगार साबित होगा।