लिवर शरीर के सबसे जरुरी अंगों में से एक है। आजकल की खराब जीवनशैली और खानपान के चलते फैटी लिवर और लिवर डैमेज के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ ऐसे लक्षण है जिनसे पहचाना जा सकता है की लिवर खराब हो रहा है। उन लक्षणों में से एक है पीलिया।
पढ़ें :- कहीं मच्छरों को मारने के लिए आप भी नहीं कर रहे हैं कॉइल का अधिक इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
लिवर में किसी तरह की दिक्कत होने पर स्किन और आंखें पीली होने लगती है। पीलिया के दिक्कत होने पर लिवर की जांच करानी चाहिए। इतना ही नहीं अगर आपको भूख नहीं लग रही है या कम लगती हो तो यह लिवर में गड़बड़ी का लक्षण हो सकता है।कई बार बहुत थोड़ा सा ही खाना खाने पर या पेट बहुत अधिक भारी लगता है या जी मितलाने की दिक्कत होने लगती है।
लिवर में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पेशाब करने पर गहरा पीला होता है या गहरा भूरा होता है।साथ ही पेट में दर्द व सूजन की समस्या होती हैं। खासकर पेट के ऊपरी व दाहिने हिस्से में दर्द या सूजन आने लगती हैं। यह लिवर की गड़बड़ी होने के प्रमुख लक्षणों में से एक हो सकता है।
बिना किसी मेहनत किए ही अगर शरीर में बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस हो तो चेकअप जरूर करवाएं। जब चोट लगता है तो भी खून के थक्के बनने में दिक्कत आती है। त्वचा में खुजली या रेशेज होना भी लिवर की बीमारी के सामान्य लक्षणों में से एक है। अगर आपकी त्वचा में खुजली हो रही है, तो यह ऑब्ट्रक्टिव पीलिया का संकेत हो सकता है। इसके अलावा यह बाइल डक्ट में पथरी, बाइल डक्ट या पैंक्रियाज के कैंसर, प्राइमरी बाइलरी सिरोसिस के भी कारण हो सकता है।