Healthy and tasty rice cheela: चावल के आटे का चीला खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। साथ ही सेहत से भी भरपूर होता है। आप इसे सुबह या शाम के नाश्ते में ट्राई कर सकते है। आज हम आपको चावल के आटे का चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते है। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
चावल चीला बनाने के लिए सामग्री:
चावल – 1 कप (भिगोकर पीसा हुआ)
दही – 2 टेबलस्पून
प्याज़, टमाटर – बारीक कटे
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
नमक, मिर्च – स्वादानुसार
बेकिंग सोडा – चुटकीभर (फुलाने के लिए)
चावल चीला बनाने का तरीका
1. चावल को 3-4 घंटे भिगोकर पीसें, दही और सब्जियां मिलाएं।
2. चाहें तो थोड़ा बेसन या सूजी मिला सकते हैं मोटाई के लिए।
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
3. तवे पर सेंकें दोनों तरफ़।