Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना,गर्मी से मिली राहत

नौतनवा में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना,गर्मी से मिली राहत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा तहसील क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हो रही बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद रविवार को रुक-रुककर अच्छी बारिश दर्ज की गई।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तराई क्षेत्र में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। वर्षा की तीव्रता में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, हालांकि सभी क्षेत्रों में एकसमान बारिश नहीं हो रही है, जिसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी दिनों में वर्षा की गति और तीव्रता और बढ़ सकती है। इससे किसानों को खेती में लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खेतों में पानी भरने से खरीफ फसलों की बुआई को भी रफ्तार मिलने की संभावना है।

Advertisement