Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Today: UP में लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में आज और कल भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: UP में लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में आज और कल भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तरप्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार दो  दिनो से भारी बारिश हुई है। इसके बाद लोगों को  उमसभरी गर्मी से राहत मिल गयी है।वहीं शुक्रवार को दिन का तापमान 32 डिग्री और शनिवार को 33.3 डिग्री दर्ज किया गया।वहीं IMD के अनुसार, रविवार और सोमवार को 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में भी बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा 40 से अधिक जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गयी है।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने  की भी संभावना है।  इसके साथ ही लोगों सावधानी से रहने का सुझाव भी दिया । खासकर उन लोगों को जो यात्रा करने या खुले में निकलने की योजना बना रहे हैं। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इन जिलों में बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी बादल जमकर बरसेंगे। इन इलाकों में अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

 

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Advertisement