Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : Hero MotoCorp ने Passion Plus को नए अवतार में किया लॉन्च , शुरुआती कीमत के बारे में जानें

Auto News : Hero MotoCorp ने Passion Plus को नए अवतार में किया लॉन्च , शुरुआती कीमत के बारे में जानें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News : Hero MotoCorp Passion Plus : जवां दिलों की धड़कन पैशन बाइक को Hero MotoCorp ने नए अवतार में लॉन्च किया। इस बाई ने भारत की सड़को पर धूम मचा दिया था। एक बार फिर से तीन साल बाद नए बदलावों  के  साथ् Hero Passion Plus सड़कों पर वापसी कर रही है। इससे पहले बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण 2020 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। आइये जानते हैं क्या  खास है इस बाइक में।

पढ़ें :- Tata Motors Sale : टाटा मोटर्स सेल ने जारी किए बिक्री के आंकड़े , कंपनी ने बेचे इतने वाहन

बाइक कुल तीन रंगों में उपलब्ध
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 76,301 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। 2023 हीरो पैशन प्लस में कई बड़े बदलाव किये हैं जिसकी वजह से यह पहले कुछ बेहतर हुई है। इसके डिजाइन में आपको नयपान देखने को मिलेगा। इसकी बॉडी और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।  ये बाइक कुल तीन रंगों में उपलब्ध है, स्पोर्ट रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे शामिल हैं। यह बाइक होंडा शाइन और बजाज प्लेटिना को टक्कर देगी।

कंपनी ने इस बाइक में पहले की ही तरह 97.2 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.89 hp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं। एक टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की पेशकश की जाती है और i3s में स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है। इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट, डिजी-एनालॉग डिस्प्ले और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। अनुमान है कि यह बाइक 70 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है ।

 

पढ़ें :- 2024 Harley-Davidson Range : 2024 हार्ले-डेविडसन की बड़ी बाइक रेंज हुई लॉन्च , जानें बुकिंग और  कीमत
Advertisement