नई दिल्ली। इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को लेकर एक बड़ा दावा किया है। इजरायल का दावा है कि, हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह चीफ के मारे जाने की पुष्टि की है। इजरायल की सेना आईडीएफ ने सोशल मीडिय एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि, हसन नसरल्ला अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।
पढ़ें :- डॉक्टर हिजाब विवाद में कूदे जावेद अख्तर, बोले- नीतीश कुमार बिना शर्त उस महिला से मांगे माफी
बताया जा रहा है, इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है। इजरायली वायुसेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया था। बताया जाता है कि यह मुख्यालय एक रिहाइशी इमारत के नीचे अंडरग्राउंड था। अब इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उनके हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला और हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख अली काराकी कई अन्य कमांडर्स के साथ मारा गया है।