नई दिल्ली। इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) को मौत के 7 दिन बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक इजराइली हमले के डर से नसरल्लाह को सीक्रेट जगह (Secret Place) पर दफनाया गया है। पहले उसकी मौत के शोक में बड़ा जनाजा निकाले जाने की खबरें थीं।
पढ़ें :- Iran Attack on Israel : इजरायल पर अटैक के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई , कहा-जीत करीब है
वहीं, जिस वक्त नसरल्लाह को दफनाया जा रहा था उसी वक्त ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ali Khamenei) ने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद (Tehran’s Grand Mosque) में नसरल्लाह की याद में नमाज पढ़ी। इसके बाद उन्होंने मस्जिद में मौजूद हजारों की तादाद लोगों के सामने भाषण दिया। खामेनेई ने दुनिया के मुसलमानों को दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। खामेनेई ने कहा दुनिया में एक भी ऐसी अदालत ऐसी नहीं है जो फिलिस्तीनी लोगों को अपनी जमीन की हिफाजत करने के लिए दोषी ठहरा सके।
बता दें कि खामेनेई ने आखिरी बार 5 साल पहले जनवरी 2020 में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी (Revolutionary Guards commander Qasim Suleimani) की मौत के बाद जुमे की नमाज को लीड किया था। नसरल्लाह की मौत के बाद खामेनेई को सीक्रेट जगह पर ले जाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह (Hezbollah) को डर है कि अगर उन्होंने पूरे प्रोसेशन के साथ नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया तो इसमें भारी भीड़ इकट्ठा होगी और इजराइल को हमले का मौका मिलेगा। जब हालात बेहतर होंगे तब नसरल्लाह को सही तरह से अंतिम विदाई दी जाएगी।