Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अपने ही सगे भाई से प्रेगनेंट हुई नाबालिग मासूम को हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति

अपने ही सगे भाई से प्रेगनेंट हुई नाबालिग मासूम को हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

केरल हाईकोर्ट ने अपने ही सगे भाई से प्रेगनेंट हुई 15 साल की नाबालिग मासूम लड़की को गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है। इस मासूम बच्ची उसके भाई ने ही प्रेगनेंट कर दिया था।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

बार एंड बेंच के मुताबिक याचिका नाबालिग मासूम बच्ची के पिता ने दायर की थी। जिसमें कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति देते हुए कहा है कि यदि गर्भपात की अनुमति नहीं दी गई तो विभिन्न सामाजिक और मेडिकल समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

जस्टिस जियाद रहमान एए ने कहा कि लड़की की जांच के लिए गठित एक चिकित्सकीय बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 32 सप्ताह से अधिक की प्रेगनेंसी को जारी रखने से पीड़िता के सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।

उन्होंने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि उसका जन्मा बच्चा उसके सगे भाई का होगा, उसके लिए विभिन्न सामाजिक और चिकित्सीय दिक्कतें होने की आशंका है ऐसे में, याचिकाकर्ता की ओर से गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए मांगी गई अनुमति अपरिहार्य है।

अदालत ने कहा कि चिकित्सकीय रिपोर्ट पर गौर करने के बाद यह पता चलता है कि लड़की गर्भपात के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है। गर्भावस्था को जारी रखने से उसके सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर चोट पहुंचने की आशंका है।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
Advertisement