नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे (Bharmour-Pathankot Highway) समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मार्गों के बंद होने से अपने गंतव्यों की ओर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पढ़ें :- केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास की यात्रा को अवरुद्ध करने की कर रही कोशिश : सुखविंदर सिंह सुक्खू
#HimachalPradesh received fresh snowfall at higher altitude regions, hailstorm and moderate rains in low and middle hills. 172 roads blocked in the State, effecting connectivity through roadways. pic.twitter.com/mttUR7AkNI
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 31, 2024
सूचना मिलने के बाद हाईवे और लोनिवि के कर्मियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे और मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया। वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को पुनः बहाल करने के कार्यों में टीमें जुट गई हैं। जल्द व्यवस्था सुचारू होंगी।