Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Himachal Weather : बर्फबारी और बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत छह रास्ते जाम, विद्युत आपूर्ति ठप

Himachal Weather : बर्फबारी और बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत छह रास्ते जाम, विद्युत आपूर्ति ठप

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे (Bharmour-Pathankot Highway) समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मार्गों के बंद होने से अपने गंतव्यों की ओर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'

सूचना मिलने के बाद हाईवे और लोनिवि के कर्मियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे और मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया। वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को पुनः बहाल करने के कार्यों में टीमें जुट गई हैं। जल्द व्यवस्था सुचारू होंगी।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
Advertisement