लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि कांग्रेस की सोच और नीतियां सदैव बाबा साहेब और उनके सिद्धांतों के खिलाफ रही है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कांग्रेस की दिखावे की राजनीति से सच्चाई अब छुपाई नहीं जा सकती। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया, उनके अनुयायियों को कमजोर किया और बहुजन समाज की आवाज को दबाने का हरसंभव प्रयास किया।
उन्होंने आगे लिखा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चाहे कितनी भी नीली पोशाक पहन लें, सच्चाई यह है कि कांग्रेस की सोच और नीतियां सदैव बाबा साहेब और उनके सिद्धांतों के खिलाफ रही है। बहुजन समाज और बाबा साहेब के अनुयायी कांग्रेस के इस ढोंग को पहचानते हैं और इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे। सम्मान विचारों से होता है, दिखावे से नहीं।
बता दें कि, संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आंबेडकर का नाम लेने का फैशन हो गया है। इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता। इसी बयान को लेकर विपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी का विरोध शुरू कर दिया है।