Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नीतीश कुमार पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कहा-दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम BJP करेगी

नीतीश कुमार पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कहा-दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम BJP करेगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो। मैंने सुबह गवर्नर साहब को फोन किया तो लल्लन सिंह जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है।

पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

गृहमंत्री (Home Minister Amit Shah)  ने कहा कि बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का बी, अराजकता का ए और दमन का डी… इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है। साथ ही कहा कि, आज समग्र बिहार चिंता कर रहा है। बिहारशरीफ में आग लगी है, सासाराम में आग लगी है। 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाइए… इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भाजपा करेगी।

नीतीश कुमार और लल्लन सिंह के लिए बंद हुए भाजपा के दरवाजे
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि, मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद… इन दोनों के साथ भाजपा कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती।

कई लोगों को दिया धोखा
अमित शाह (Amit Shah)  ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस यूपीए में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया? 2009 से 2015 में बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये का बजट केंद्र ने दिया था और 2014 से 2019 में मोदी जी ने 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने का काम किया है।

पढ़ें :- Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय करने जा रहे बिहार की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से होगा पॉलिटिकल डेब्यू
Advertisement