Honda Discount : देश की जानी मानी कंपनी होंडा इस महीने अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने लाइनअप में मौजूद अमेज, सिटी, सिटी ई:एचईवी (हाइब्रिड) और एलिवेट पर डिस्काउंट दे रही है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
होंडा अमेज के सभी मॉडल्स पर इस महीने डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेज़ के एलीट एडिशन पर 83,000 रुपये का डिस्काउंट, 30,000 रुपये का विशेष एडिशन लाभ, 20,000 रुपये की स्पेशल कॉर्पोरेट योजना छूट, 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। अमेज़ S और VX ट्रिम्स 53,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। इसके एंट्री-लेवल ई वेरिएंट 43,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
होंडा सिटी
होंडा सिटी के एलिगेंट वेरिएंट पर 71,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 36,500 रुपये का स्पेशल एडिशन डिस्काउंट शामिल है। ZX वेरिएंट पर छूट 45,000 और अन्य वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। होंडा सिटी हाइब्रिड फिलहाल 65,000 रुपये के फ्लैट कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।