Honor 400 smartphone series : हॉनर 400 स्मार्टफोन सीरीज के कथित बेस मॉडल हॉनर 400 के लॉन्च से पहले इसकी प्राइसिंग लीक हो गई है। फोन की रैम और कलर वेरिएंट्स का खुलासा भी यहां पर हो गया है। हॉनर 400 को लेकर कुछ समय पहले रेंडर्स सामने आए थे जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा (Honor 400 smartphone series) किया गया था। हालिया लीक्स में सामने आ चुका है कि हॉनर 400 फोन 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। अब इसके प्राइस समेत कई और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा यहां पर हो गया है।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
हॉनर 400 फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस समेत प्राइसिंग (Pricing including specifications) लीक हो गई है। हॉनर 400 फोन में 8GB रैम, 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन तीन कलर वेरिएंट्स (Three color variants) में लीक हुआ है जिसमें Black, Gold, और Silver कलर का ऑप्शन (Color option) यूजर्स के पास होगा। 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 468.89 यूरो बताई गई है। यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से फोन 45,000 रुपये के करीब कीमत में आ सकता है। अभी सिर्फ यूरोपियन प्राइसिंग का खुलासा (European pricing revealed) यहां पर किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन ग्लोबल मार्केट में पहले दस्तक दे सकता है।