Horrific Accidents: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रविवार देर रात भंयकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बीएसएफ जवान समेत छह लोगो की मौत हो गई है। साथ ही दो लोग गंभीर घायल है।घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है जबकि शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर देहात में रविवार को देर रात करीब दो बजे सिंकदरा के संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार में सवार छह लोगो की मौत हो गई। जबकि कार में फंसे दो बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया है।
सभी लोग औरैया जिले में शादी समारोह से लौट रहे थे।
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबी जीटी एस मूर्ति ने बताया कि गाड़ी में फंसे हुए 6 लोगों की मौत हो गई। दो बच्चे घाय़ल हो गए हैं। जख्मी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जो भी विषय सामने आएंगे अवगत कराया जाएगा।