How to clean Holi colors clothes: होली खेलने के बाद चेहरा और कपड़े दोनो का ही रंग छुड़ाने में पसीना छूट जाता है। आज हम आपको जींस और कपड़ों पर पड़े रंगो को छुड़ाने की ट्रिक बताने जा रहे है। होली के गहरे जिद्दी रंग को छुड़ाना थोड़ा मुश्किल होता है।
पढ़ें :- Cooking Tips: प्रेशर कुकर में दाल पकाने पर उबल कर बाहर गिर जाता है पानी, तो इन टिप्स को करें फॉलो
जींस पर अधिक केमिकल लगाने या रगड़ने से इसका कलर फेड होने का डर रहता है। जींस पर लगा जिंदी रंग को साफ करने के लिए आप नींबू की मदद ले सकती है। जींस पर लगे कलर को हटाने के लिए नींबू को पंद्रह से बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर धीरे धीरे से रगड़कर साफ करें। जींस पर लगा कलर निकल जाएगा।
इसके अलावा जींस पर लगा जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते है। जींस पर लगे दाग रंग को हटाने के लिए विनेगर और पानी का घोल बनाकर भिगोकर छोड़ दें। दस मिनट तक ऐसे ही रहने दें फिर डिटर्जेंट के पानी में धोकर धूप में सूखा लें।
इसके अलावा जींस या फिर कपड़ों पर लगे जिद्दी रंगो के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा की मदद ले सकते है। इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर के घोल को ब्रश की मदद से दाग पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद पानी से धो लें।