गर्मियों में पसीने की वजह से बाल चिपचिपे और गंदे हो जाते है। ऐसे में बालों की जरा भी अनदेखी करने की वजह से हेयर फाल और अन्य कई समस्याएं होने लगती है। आज हम आपको घर में एक ऐसा तेल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे लगाने से रुखे बेजान बालों में नई जान आ जाएगी साथ में घने और लंबे काले हो जाएंगे। आप घर में मेथी दाना और करी पत्ते को मिक्स करके हेयर ऑयल बना सकती है।
पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं
औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता, नारियल का तेल, प्याज और मेथीदाना बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट के अनुसार करी पत्ता और मेथी दाना स्कैल्प के रुखेपन को कम करने में हेल्प करता है। साथ ही हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है।
मेथी दाना लगाने से बालो की थिकनेस बढ़ती है और पोषण पहुंचाने में हेल्प करता है। वहीं करी पत्ता और मेथी दाना से सफेद बाल की समस्या कम होती है। करी पत्ता, प्याज और मेथीदाना एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है। इससे डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। वहीं नारियल तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है। स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स की परेशानी को दूर करता है।
घर में ऐसे बनाएं हेयर ऑयल
हेयर ऑयल बनाने के लिए एक प्याज को छोटे छोटे टुकड़े कर लें और करी पत्ता को धोकर सुखा लें। अब एक पैन को गैस पर रखें और गर्म करें। अब इसमें एक कप नारियल तेल, दस से पंद्रह करी पत्ता, कटा हुआ प्याज, दो या तीन गुलहड़ के फूल, डाले और चलाएं। इसमें एक चम्मच मेथी दाना डालें और थोड़ी देर पकाएं। जब तेल का रंग बदल जाए तो इसे ठंडा करके छान लें। एक बॉटल में भर कर रख लें। बालों में शैंपू करने के आधा घंटे पहले इस तेल से बालों और स्कैल्प पर लगाएं और धो लें।