Hurricane in Chile : दक्षिण-मध्य चिली में तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8,900 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचने से 11,126 लोग बेघर हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार,राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा के उप निदेशक एलिसिया सेब्रियन ने संवाददाताओं से कहा कि ‘फ्रंटल सिस्टम’ के बिगडने से सोमवार को भारी बारिश होने से बायोबियो क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से प्रभावित हुए और तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने पर राजधानी सैंटियागो सहित अन्य हिस्से प्रभावित होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
पढ़ें :- अमेरिका ,बोला- बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना युनूस सरकार की जिम्मेदारी
सेब्रियन ने तूफ़ान और भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने पिचिलो नदी के तटबंध फटने के कारण अरौको, बायोबियो शहर के चार जिलों के निवासियों को अपने घर खाली करने को कहा है।