Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Exter Hy-CNG Duo : हुंडई एक्सटर सीएनजी डुओ भारत में लॉन्च हुई , जानें कीमत

Hyundai Exter Hy-CNG Duo : हुंडई एक्सटर सीएनजी डुओ भारत में लॉन्च हुई , जानें कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Exter Hy-CNG Duo : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने डुअल-सिलेंडर CNG तकनीक वाली नई एंट्री-लेवल SUV EXTER Hy-CNG Duo लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 8,50,300 रुपये है। EXTER Hy-CNG Duo तीन वेरिएंट में उपलब्ध है: S, SX और EXTER Knight SX, सभी में 1.2-लीटर Bi-Fuel (पेट्रोल विद CNG) इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी

पावर और परफॉर्मेंस
हुंडई का दावा है कि EXTER CNG 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 68 बीएचपी और 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल मोड में यह इंजन 82 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट   करता है। कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया है।

स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ
नई एसयूवी में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप, पूरी तरह से स्वचालित तापमान नियंत्रण, 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग, टीपीएमएस हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे उन्नत सुरक्षा फीचर्स हैं।

Advertisement