Hyundai Upcoming SUV Cars : क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके बाद कंपनी बाजार में दो और एसयूवी उतारने की तैयारी में है। जिसमें पहले क्रेटा के एन लाइन (Hyundai Creta N Line) वेरिएंट को पेश किया जाएगा। इसके बाद हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar Facelift) को लॉन्च किया जा सकता है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई की अपकमिंग क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) की झलक विज्ञापन शूट और लीक हुई पेटेंट तस्वीरों के माध्यम से पहले ही सामने आ चुकी है। एसयूवी के स्पोर्टियर वेरिएंट में आने वाली क्रेटा एन लाइन में खास डिजाइन एलिमेंट्स भी होंगे जो अपकमिंग एसयूवी को इसके स्टैंडर्ड मानक मॉडल से अलग करेंगे। अपकमिंग क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के बाहरी बदलावों में एक आकर्षक पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक खास स्टाइल वाली ग्रिल शामिल है, जो डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड है। जिसमें एक बड़ा एयर इनलेट है जो फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम से लैस है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के इंटिरियर में बाईस्पोक अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ एन लाइन बैजिंग से लैस वाइब्रेंट रेड एक्सेंट मिलता है। इस वेरिएंट को पावर देने के लिए एक नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जबकि नई अल्काज़ार (Hyundai Alcazar Facelift) वर्तमान में भारी कवर के साथ अंतिम दौर के टेस्टिंग से गुजर रही है। सामने आयी तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नई क्रेटा से इंस्पायर्ड एक रीडिजाइंड ग्रिल, स्प्लिट सेटअप हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील्स और रैपराउंड-स्टाइल टेललैंप से लैस एक नया टेलगेट मिल सकता है।
नई अल्काज़ार (Hyundai Alcazar Facelift) के फ्रंट और रियर में शीट मेटल तक एक्सटेंड डिजाइन मिल सकता है। जिसमें अपडेटेड सीट अपहोल्सट्री, एक कलर डैशबोर्ड और ADAS तकनीक शामिल हैं। 2024 हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट में एक्स 115bhp, 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा, साथ ही नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।