Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Modi Ka Parivar: अमित शाह, नड्डा समेत कई BJP नेताओं ने बदला बायो, लिखा-‘मोदी का परिवार’

Modi Ka Parivar: अमित शाह, नड्डा समेत कई BJP नेताओं ने बदला बायो, लिखा-‘मोदी का परिवार’

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी वार पलटवार तेज हो गया। राजद प्रमुख लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद अब भाजपा नेताओं की तरफ से पलटवार शुरू हो गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता एकजुटता दिखाते हुए ​एक्स पर अपना बायो बदल दिया है। सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी परिवार’ लिखना शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

इन नेताओं ने बदला बायो
केंद्रीय शाह और नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रवक्ता संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, प्रेम सिंह तमांग समेत कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदला है और मोदी का परिवार जोड़ा है।

लालू यादव ने उठाया था परिवार पर सवाल
दरअसल, विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पटना के गांधी मैदान में हुई महारैली में यह टिप्पणी की थी। इसके बाद अब भाजपा नेताओं की तरफ से इसकी शुरूआत की गयी है।

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है
तेलंगाना में पीएम मोदी ने कहा कि, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।

 

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
Advertisement