Fraud in the name of CJI: देश में आएदिन साइबर फ्रॉड के नए मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए अगल-अलग तरीके अपनाते हैं। इसी कड़ी में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें साइबर ठग ने लोगों को मैसेज भेजकर 500 रुपये मांगे। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है।
पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, इस वायरल पोस्ट के अनुसार, भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ होने का दावा करते हुए एक शख्स ने 500 रुपये की ठगी करने की कोशिश की है। फर्जी मैसेज में लिखा है- “नमस्ते, मैं सीजेआई हूं और कॉलेजियम की जरूरी बैठक है और मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं, क्या आप कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं।”
मैसेज में आगे लिखा है- “मैं कोर्ट पहुंचने पर पैसे लौटा दूंगा। सुप्रीम कोर्ट ने अब वायरल पोस्ट पर संज्ञान लिया है और मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है।” इस फर्जी मैसेज के वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है।