Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक कौन? नीतीश कुमार बोले -‘अगर ऐसा है तो लालू प्रसाद यादव को ही बना दीजिए’

I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक कौन? नीतीश कुमार बोले -‘अगर ऐसा है तो लालू प्रसाद यादव को ही बना दीजिए’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance)  का संयोजक बनने से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इनकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इनकार के बाद कुछ दलों ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal supremo Lalu Prasad Yadav) के नाम का प्रस्ताव दिया, इस पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अगर ऐसा है तो लालू जी को ही बना दीजिए न। नीतीश ने कहा कि लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं तो उन्हें गठबंधन का संयोजक क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए गठबंधन का चेयरमैन कांग्रेस के नेता को बनाना चाहिए। मैं संयोजक नहीं बनना चाहता हूं। मैं गठबंधन के बिना भी विपक्ष की एकजुटता के लिए काम करूंगा।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना

नीतीश कुमार के इनकार के बाद दिल्ली में जदयू नेता संजय कुमार झा (JDU leader Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) चाहते थे कि गठबंधन का संयोजक कांग्रेस से ही हो। बता दें कि इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal) ने भी सहमति जताई थी। हालांकि, तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले चुनाव जीतेंगेऔर फिर उसके बाद पीएम का उम्मीदवार तय करेंगे।

अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम तय

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का नाम तय किया है। गठबंधन की तरफ से शनिवार (13 जनवरी) को हुई वर्चुअल बैठक में कांग्रेस नेता को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए।

पढ़ें :- BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान को चाहते हैं मिटाना, आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया: राहुल गांधी
Advertisement