Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Yuzvendra Chahal-Dhanashree: “मैंने कभी धोखा नहीं दिया” ,मैं सुसाइड करना चाहता था, तलाक को लेकर युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा खुलासा

Yuzvendra Chahal-Dhanashree: “मैंने कभी धोखा नहीं दिया” ,मैं सुसाइड करना चाहता था, तलाक को लेकर युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा खुलासा

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल  ने हाल में एक पॉडकास्ट में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात किया है। उन्होने अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा संग अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है।  यूजवेंद्र ने कहा की ये सब अचानक नही हुआ है बल्कि प्रॉब्लम काफी दिनो से चल रही थी जिसके बाद तलाक का फैसला आया।

पढ़ें :- VIDEO: ​फिल्म बॉर्डर-2 के घर कब आओगे गाने का टीजर रिलीज, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

आत्महत्या करना चाहते थे यूजी

युजवेंद्र ने पॉडकास्ट में बताया कि दोनों ने तब तक इस  बात को  पब्लिक नहीं किया जब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया। वे नहीं चाहते थे कि अधूरी और झूठी बातें सोशल मीडिया में फैलें। उन्होंने कहा, “हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि जब तक हम पूरी तरह निश्चित न हो जाएं, हम इसे पब्लिक नहीं करेंगे।”इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर ‘पिक्चर परफेक्ट मैरिज’ दिखाने की वजह यह थी कि शायद चीजें संभल जाएं, तो चहल ने ईमानदारी से इसे स्वीकार करते हुए कहा,”हां, दिल में कहीं न कहीं उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए। इसलिए हम दिखावा करते रहे।”

तलाक को लेकर चहल ने बताया असली कारण

चहल ने कहा कि शादी एक समझौता होती है और जब दो लोग समय ही साथ न बिता पाएं, तो दूरी बढ़ना तय है।उन्होंने कहा कि हम दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त रहते थे और धीरे-धीरे बातचीत और साथ का समय कम होता चला गया।

पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन का ड्रग्स केस में फिर आया नाम! पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

“मैंने कभी धोखा नहीं दिया” -चहल 

चहल ने आगे कहा कि जब मैं इस तलाक वाले दौर से गुजर रहा था, तो लोगों ने मुझे चीटर तक कह दिया। लेकिन मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मुझसे ज्यादा वफादार इंसान आपको नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा, “सिर्फ किसी के साथ देख लिए जाने से लोग जोड़ने लगते हैं, अफवाहें उड़ाई जाती हैं, बस व्यूज के लिए। मेरे घर में दो बहनें हैं, मुझे महिलाओं की इज्जत करना आता है।”

मेरी मेंटल हैल्थ खराब हो गयी थी – चहल

चहल ने इस बात का भी खुलासा किया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनकी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो गई थी। वह एक महीने तक सिर्फ दो घंटे ही सो पाते थे। उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। उन्होंने अपने दोस्तों से ये बातें शेयर की। उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि मैदान पर भी उनका ध्यान नहीं रहता था।

 

पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज

 

Advertisement