Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC चेयरमैन जय शाह भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में शुरू करेंगे ये खास पहल; बच सकेगा कई लोगों का जीवन

ICC चेयरमैन जय शाह भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में शुरू करेंगे ये खास पहल; बच सकेगा कई लोगों का जीवन

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs England 3rd ODI Donate Organs, Save Lives: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, तीसरे वनडे में आईसीसी चेयरमैन जय शाह एक खास पहल की शुरूआत करने वाले हैं। जिससे कई लोगों को जीवन दान मिल सकेगा।

पढ़ें :- IND vs ENG 3rd ODI Toss: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी; देखें- प्लेइंग इलेवन

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच में ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ पहल की शुरूआत की जाएगी। इसकी जानकारी आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये दी है। इस पहल के माध्यम से लोगों को अंग दान के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे उन लोगों को एक नया जीवन मिल पाएगा, जिन्हें अंग प्रत्यारोपण की जरूरत होती है।

जय शाह ने लिखा, ’12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के अवसर पर, हमें एक जागरूकता पहल – “अंग दान करें, जीवन बचाएं” शुरू करने पर गर्व है। खेल में प्रेरणा देने, एकजुट करने और मैदान से परे स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है। इस पहल के माध्यम से, हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार देने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएँ – जीवन का उपहार। एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई लोगों की जान बचा सकता है। आइए हम सब मिलकर बदलाव लाएँ!’

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक में खेला गया था। इस मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बदौलत 304 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पीछा किया। टीम ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement