Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने रोहित शर्मा को दी नसीहत, कहा- ‘वर्ल्ड कप में बदलना होगा कप्तानी का अंदाज’

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने रोहित शर्मा को दी नसीहत, कहा- ‘वर्ल्ड कप में बदलना होगा कप्तानी का अंदाज’

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC ODI World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से भारतीय सरजमीं पर होने वाला है और मेजबान भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का सुनहरा मौका है। इससे पहले 2011 में वर्ल्ड कप आयोजन भारत में किया गया था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत हासिल कर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव अपने नाम किया था। इस बार भी फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को कुछ ऐसी ही उम्मीद है। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले भारत के पहले वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव (World Champion Captain Kapil Dev) ने कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा को कुछ सुझाव दिये हैं।

पढ़ें :- IPL 2024: संजू सैमन ने तोड़ा धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा

दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (World Champion Captain Kapil Dev) हाल ही में भारतीय टीम (Indian Team) के प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आए थे। उन्होंने कई मुद्दों पर मैनेजमेंट और भारतीय टीम के क्ल्हिलड़ियों की आलोचना की थी। इसके अलावा कपिल देव ने बीसीसीआई (BCCI) की ओर से भारतीय टीम के लिए तैयार किए गए शैड्यूल को थकाने वाला बताया था। अब उन्होंने अपने ताजा बयान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ सलाह दीं है। एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में कपिल देव (Rohit Sharma) ने कहा कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं, लेकिन मैदान पर खेल के दौरान उन्हें और अधिक आक्रामक दिखने की जरूरत है।

कपिल देव ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति (Baseball Strategy) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह (बैजबॉल) काफी शानदार है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई हालिया एशेज सीरीज काफी रोमांचक थी, जो हम सभी ने काफी लंबे वक्त के बाद ऐसी सीरीज देखी। उन्हें लगता है कि क्रिकेट इसी तरह से खेला जाना चाहिए। जहां तक भारतीय टीम के इस रणनीति के तहत खेलने की बात है तो उन्हें लगता है कि हर टीम की अपनी अलग-अलग रणनीति होती है और सभी की इरादा मैच जीतने का होता है। भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप खिताब जीतने की संभावना पर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने कहा कि टीम को पहले टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें आगे की प्लानिंग करनी चाहिए। आपको सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में कुछ किस्मत की भी जरूरत होती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज टॉप-4 में पहले पहुंचना है।

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या ने खत्म की रोहित शर्मा की ये बड़ी टेंशन; अब सुकून से भरेंगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान
Advertisement