नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) ने बुधवार को रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग में वनडे बल्लेबाजों के पायदान में भारी उथल पुथल देखने को मिली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) एक स्थान नीचे लुढ़ककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन के बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। यानी शीर्ष पांच में भारत के तीन खिलाड़ी हैं।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
रोहित को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छे रन बनाने का फायदा मिला है। यह नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल हारने के बाद उनकी पहली सीरीज थी। इस पूरी सीरीज में जहां एक तरफ शुभमन गिल और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन से निराश किया था, तो वहीं रोहित ने बल्ले से कमाल दिखाया था। रोहित ने तीन मैचों की तीन पारियों में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, भारत इस तीन मैच की सीरीज में 0-2 से हार गया था वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं।