Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Rankings : शुभमन गिल को पछाड़ वनडे में नंबर दो बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, शीर्ष पांच में तीन भारतीय

ICC Rankings : शुभमन गिल को पछाड़ वनडे में नंबर दो बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, शीर्ष पांच में तीन भारतीय

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) ने बुधवार को रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग में वनडे बल्लेबाजों के पायदान में भारी उथल पुथल देखने को मिली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill)  को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) एक स्थान नीचे लुढ़ककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन के बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। यानी शीर्ष पांच में भारत के तीन खिलाड़ी हैं।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

रोहित को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छे रन बनाने का फायदा मिला है। यह नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल हारने के बाद उनकी पहली सीरीज थी। इस पूरी सीरीज में जहां एक तरफ शुभमन गिल और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन से निराश किया था, तो वहीं रोहित ने बल्ले से कमाल दिखाया था। रोहित ने तीन मैचों की तीन पारियों में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, भारत इस तीन मैच की सीरीज में 0-2 से हार गया था वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं।

पाकिस्तान के बाबर आजम इस समय 824 रेटिंग अंक से सूची में शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि रोहित के 765 अंक हैं। शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीयों में श्रेयस अय्यर 16वें स्थान पर, जबकि केएल राहुल एक पायदान खिसककर 21वें स्थान पर पहुंच गए। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान से भारतीयों में रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और एडम जम्पा से पीछे हैं। ये तीनों शीर्ष तीन स्थान पर बने हुए हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठवें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि मोहम्मद सिराज पांच पायदान के नुकसान से न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर बने हुए हैं। सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर काबिज हैं। यह 33 साल का गेंदबाज टखने की चोट के बाद इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहा है और उनके बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में वापसी की उम्मीद है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में (तीन मैच में पांच विकेट) भारत के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले वॉशिंगटन सुंदर 10 पायदान के फायदे से 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, आलराउंडर सूची में रवींद्र जडेजा 16वें नंबर से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज हरफनमौला हैं जबकि हर्दिक पंड्या चार पायदान के नुकसान से 26वें स्थान पर खिसक गए। टीमों की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम 118 रेटिंग अंक से शीर्ष पर बैठी है, जबकि आस्ट्रेलिया 116 अंक से दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 112 अंक से तीसरे स्थान पर है।
Advertisement