ICC T20 Rankings: आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा और संजू सैमसन को बड़ा फायदा मिला है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या अब टी20 में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने लियान लिविंगस्टोन को पछाड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा लगातार दो शतक लगाने के बाद 69 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली बार तिलक वर्मा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया
तिलक वर्मा ने टी20 में लगाई जबरदस्त छलांग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक लगाए थे। इसके कारण उन्होंने टी20 में जबरदस्त छलांग लगाई है। वह फिलहाल टी20 में भारत की सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं और पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से पीछे हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे एक स्थान पीछे यानी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
संजू सैमसन ने खेली थी तूफानी पारी
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक बनाने वाले संजू सैमसन टी20 बल्लेबाजों की सूची में 17 स्थान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए। ट्रिस्टन स्टब्स तीन पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर और हेनरिक क्लासेन छह स्थान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गए। अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसाल मेंडिस टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से संयुक्त रूप से 12वें और वेस्टइंडीज के शाई होप 16 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।