Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC T20I Cricketer of the Year: अर्शदीप सिंह आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट; बाबर समेत इन तीन प्लेयर्स से है टक्कर

ICC T20I Cricketer of the Year: अर्शदीप सिंह आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट; बाबर समेत इन तीन प्लेयर्स से है टक्कर

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC T20I Cricketer of the Year Nominees: आईसीसी ने मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। जिसमें टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है। जिनकी टक्कर इस अवॉर्ड के लिए जिम्बाब्वे के एक दिग्गज और पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दो बेहतरीन बल्लेबाजों के साथ है।

पढ़ें :- सिडनी टेस्ट से पहले कोच गंभीर ने फैंस को दी बुरी खबर; टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

दरअसल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20आई फॉर्मेट में भारत के लिए इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल अर्शदीप ने 18 मैचों में 13.5 की औसत से कुल 36 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए थे। वहीं, अर्शदीप ने 60 मैचों के अपने टी20आई करियर में 95 विकेट हासिल कर लिए हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं।

आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को भी किया नॉमिनेट

मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड की दौड़ में अर्शदीप सिंह के अलावा, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (24 मैच, 738 रन, औसत 33.54, उच्चतम स्कोर 75*), जिम्बाब्वे के स्टार ऑल राउंडर सिकंदर रजा ( बल्लेबाजी- 24 मैच, 573 रन, औसत 28.65, उच्चतम स्कोर 133* और गेंदबाजी- विकेट 24, औसत 22.25, बीबीआई 5/18) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (मैच 15, 539 रन, औसत 38.5, उच्चतम स्कोर 80) हैं।

पढ़ें :- ICC Test Rankings 2025 : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उठापटक, यशस्वी चमके, ट्रेविस हेड फिसले
Advertisement