लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। टैरिफ वार के बीच वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वही चीजें खरीदें-बेचें जिनमें भारतीयों का पसीना बहा हो। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा का स्वदेशी भी एक जुमला है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक न्यूज पेपर की कटिंग को शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, मुंह पर स्वदेशी, मन में विदेशी! भाजपा का स्वदेशी भी एक जुमला है। इधर यहां अपने सामान के उपभोग की मांग की जा रही है और उधर भाजपाइयों द्वारा दुनिया में घूम-घूमकर व्यापारिक समझौते करने के लिए याचना की जा रही है।
मुँह पर स्वदेशी, मन में विदेशी!
भाजपा का स्वदेशी भी एक जुमला है। इधर यहाँ अपने सामान के उपभोग की मांग की जा रही है और उधर भाजपाइयों द्वारा दुनिया में घूम-घूमकर व्यापारिक समझौते करने के लिए याचना की जा रही है।
अगर सच में भाजपा की मंशा सही होती तो न किसी को झूला झुलाया जाता, न… pic.twitter.com/sEyzVadRjQ
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2025
उन्होंने आगे लिखा, अगर सच में भाजपा की मंशा सही होती तो न किसी को झूला झुलाया जाता, न लोहे की जंजीरों से हमारे देशवासियों को बाँधनेवालों को सोने की जंजीर भेंट की जाती। बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इसको लेकर विपक्षी दल के नेता मोदी सरकार को घेरने में जुटे हैं।