Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। आखिरी दौर में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार राजस्थान के धौलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के तरफ से किए गए वादों को भी गिनाया।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि, जब जाति जनगणना की बारी आई तो मोदी जी कहते हैं कि कोई जाति नहीं सिर्फ गरीबी है। लेकिन इससे पहले मोदी जी, अक्सर खुद को पिछड़े जाति का बताते थे लेकिन अब वो कहते हैं कि कोई जाति नहीं सिर्फ गरीबी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां पर जाति जनगणना करायेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में सरकार बनी तो पूरे देश में कांग्रेस जाति जनणना करायेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि, हम सब ‘भारत माता की जय’ करते हैं, लेकिन ये ‘भारत माता’ हैं कौन? ‘भारत माता’ देश की जनता है। जब हम ‘भारत माता की जय’ करते हैं तो हम देश की जनता, आपके माता-पिता, उनके माता-पिता यानी सभी की जय करते हैं।
साथ ही कहा, सवाल ये है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है, यह किसके हाथ में जा रहा है? क्या सचमुच में हिन्दुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है…या फिर भारत माता का धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, पहले हिंदुस्तान की सरकार देश के युवाओं को कहती थी-अगर आपने देश की रक्षा की तो हम सारा जीवन आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेंगे। लेकिन अब मोदी जी अग्निवीर लेकर आए हैं, जिसमें युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए नौकरी दी जाएगी। ऐसा इसलिए है… क्योंकि PM मोदी ने सेना की रक्षा में इस्तेमाल होने वाला सारा पैसा अडानी को दे दिया है।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
इसके साथ ही उन्होंने कहा, जब जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले वो ध्यान भटकाते हैं। एक जेबकतरा सामने से आकर ध्यान भटकाता है, दूसरा पीछे से जेब काट देता है और तीसरा जरूरत पड़ने पर डराता-धमकाता है। इसी तरह, PM मोदी ध्यान भटकाते हैं, अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं।