शुगर के मरीजों के लिए खान पान का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। कुछ भी अनाप शनाप खाना उनकी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे है डायबिटीज के मरीजों को खाली पेट किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए। जिससे उनकी शुगर तो नियंत्रित होगी ही बल्कि सेहत भी बेहतर होगी।
पढ़ें :- 'जहरीला कफ सिरप कांड' लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया कनेक्शन के बगैर संभव नहीं
डायबिटीज के मरीजों के लिए एक चम्मच गाय का घी और हल्दी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। गाय के घी में हल्दी मिलाकर खाली पेट इसका सेवन करने से ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। घी डायबिटीज के पेशेंट को पूरे दिन चीनी खाने की क्रेविंग से दूर रखता है। जबकि हल्दी सूजन को कम करने का काम करती है।
दालचीनी एक ऐसा मसाला है, जो शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है। रात को सोने से पहले पानी में थोड़ी सी दालचीनी को भिगोकर रख दें और अगले दिन इसका पानी पी लें। आप चाहें तो दालचीनी के पानी से हर्बल चाय भी बना सकते हैं। ये पूरे दिन आपके ब्लड शुगर के लेवल में होने वाले उतार-चढ़ाव को कंट्रोल में रखने का काम करेगा।
अगर आप सुबह उठने पर लो ब्लड शुगर फील करते हैं तो खाली पेट थोड़ी मात्रा में प्रोटीन का सेवन कर सकते हैं, जैसे- भीगे हुए बादाम, अखरोट या फलों के साथ मेवे आदि खा सकते हैं।
सौ मिलीलीटर पानी लें और इसमें लगभग तीस मिलीलीटर आंवले के रस या फिर नींबू के रस के साथ एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर यानी सेब का सिरका मिलाएं और इसका खाली पेट सेवन करें। इसे पीने से शुगर के लेवल को कंट्रोल में लाने में मदद मिलेगी।
पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
डायबिटीज के मरीजों को सुबह खाली पेट सबसे पहले मेथी के पानी का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप एक चम्मच मेथी के दानों को पूरी रात के लिए पानी में भिगोकर रख दें और सुबह मेथी के बीजों का खा लें और बचा हुआ पानी पी लें।
इसके अलावा शुगर के मरीजों को करेला का जूस या फिर इसकी सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए करेला को पहले अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें फिर इसका जूस निकाल कर सुबह सुबह खाली पेट पीने से लाभ हो सकता है ।