Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स

एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल की खराब जीवनशैली और तनाव के चलते कम उम्र में ही बालों का रंग सफेद होने लगा है। तो वहीं आज कल हेयर कलरिंग फैशन में भी है। लोग अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में नए नए कलर ट्राई करते है। जिसकी वजह से सलून में जाकर महंगे महंगे हेयर कलर कराते है। कुछ ही दिनों में बालों का रंग उड़ जाता है।

पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

हेयर कलर के बाद उनकी सही देखभाल जरूरी है। हेयर कलर के बाद खास तरह के शैंपू की जरूरत होती है जिसे कलर-प्रोटेक्टिंग शैंपू कहते हैं। यह शैंपू बालों के रंग को जल्दी फीका पड़ने से बचाते हैं। हेयर कलर के बाद कलर लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए तो रेगुलर शैंपू की कलर-प्रोटेक्टिंग शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।

हेयर कलर के बाद हेयर वॉश के लिए गर्म पानी का यूज करने से बचना चाहिए। गर्म पानी आपके बालों को जल्दी फीका कर सकता है। हेयर वॉश के लिए ठंडा पानी या गुनगुने पानी का यूज करें।

हेयर कलर को बहुत देर तक बालों पर लगाए रखने से बचना चाहिए। कलर को पैकेट पर लिखे नियमों के अनुसार ही यूज करें। आपको गहरा रंग चाहिए तो आप
हेयर कलर करवाने के बाद स्ट्रेटनर या कर्लर जैसे हीटिंग टूल्स का यूज करने से बचना चाहिए। इनसे बालों को हानि पहंचने के साथ साथ कलर भी फीका पड़ सकता है। अगर कभी इन टूल्स का यूज करना हो तो हीट प्रोटेक्टर जरूर अप्लाई करें।

हेयर कलर करवाने के लिए कलर का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए। गलत रंग से लुक बेहतर होने की जगी खराब हो सकता है। हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

पढ़ें :- Dandruff Problem: ठंड आते ही शुरु हो जाती है डैंड्रफ और खुजली की दिक्कतें, तो फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे
Advertisement