पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम फेस घोषित कर दिया है। इसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) फुलफार्म में नजर आ रहे है। तेजस्वी ने बगैर किसी का नाम लेते हुए सत्तापक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि तेजस्वी टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता और ना ही कच्ची बात करता। मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूं। जो कहा है वो करूंगा, जो करूंगा वो कहूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है।
पढ़ें :- VIDEO: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन ऑटो चलाकर आरजेडी विधायक अजय दांगी पहुंचे विधानसभा, सुरक्षा कर्मियों ने नहीं दी इंट्री
तेजस्वी टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता और ना ही कच्ची बात करता। मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूँ। जो कहा है वो करूँगा, जो करूँगा वो कहूँगा। #बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है।
तेजस्वी बिहार का 𝐂𝐌 बनेगा तो बिहार के 𝟏𝟒 करोड़ बिहारवासियों को 𝐂𝐌 यानी 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐭𝐚… pic.twitter.com/MlE1VJrXhJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 24, 2025
पढ़ें :- SIR को लेकर विपक्ष कर रहा दुस्प्रचार क्योंकि उन्हें लगता है इसके कारण उनकी राजनीति संकट में पड़ जाएगी: केशव मौर्य
तेजस्वी बिहार का 𝐂𝐌 बनेगा तो बिहार के 𝟏𝟒 करोड़ बिहारवासियों को 𝐂𝐌 यानी 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐭𝐚 𝐌𝐮𝐤𝐭 (चिंता मुक्त) बनाएगा। उत्साह, उमंग, उम्मीद और विश्वास के साथ मंजिल की तरफ बढ़ते कदम।