नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक के घर पर हुई छापेमारी पर सवाल उठाते हुए घेरा है। उन्होंने कहा कि, पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
इसके साथ ही कहा कि, सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज़ को दबा देना-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी!
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है।