Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Trick to repair the gas lighter: बारिश के मौसम में काम नहीं कर रहा गैस जलाने वाला लाइटर, तो ये ट्रिक है आपके काम की

Trick to repair the gas lighter: बारिश के मौसम में काम नहीं कर रहा गैस जलाने वाला लाइटर, तो ये ट्रिक है आपके काम की

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Trick to repair the gas lighter: बारिश के मौसम में नमी की वजह से कई चीजों में खराबी आ जाती है। उन चीजों में से एक है गैस लाइटर। अच्छा खासा काम करते करते अचानक गड़बड़ी आ जाती है। लाइटर के अंदर नमी अधिक होने की वजह से चिंगारी निकलना बंद हो जाती है।

पढ़ें :- Benefits of wearing bangles: सुहागन महिलाओं को क्यो जरुर पहननी चाहिए चूड़ियां, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसे में इसे दोबारा ठीक करने के लिए गर्म जगह पर रखना चाहिए। अगर आप के गैस लाइटर में भी सीलन की वजह से खराबी आ गई है तो इसे सबसे पहले धूप में रखे या फिर हेयर ड्रायर से हल्का गर्म कर लें। लाइटर गर्म जगह पर रखने से सही हो सकता है।

नमी से लाइटर के अंदर धूल-डस्ट भी बहुत ज्यादा जमा हो सकते हैं, जिसके कारण यह खराब हो जाता है। ऐसे में पतले तार में कॉटन का कपड़ा लपेट कर लाइटर को अंदर से साफ करने की कोशिश करें। ध्यान रखें लाइटर को साफ करने के लिए आपको पानी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है। नमी के मौसम में लाइटर के रखरखाव का ध्यान रखें। इसे इस्तेमाल के बाद हर बार साफ और सूखी जगह पर रखें। हफ्ते में एक बार इसे धूप में रखने से इसे नमी से बचा सकते हैं। लाइटर की समय समय सफाई करते रहने और धूप दिखाते रहने से अधिक समय तक चलता है।

Advertisement