Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Problem of constipation and gas: कब्ज और गैस की समस्या ने कर दिया है नाक में दम, तो घर में मौजूद ये छोटी सी चीज दिखाएगी कमाल

Problem of constipation and gas: कब्ज और गैस की समस्या ने कर दिया है नाक में दम, तो घर में मौजूद ये छोटी सी चीज दिखाएगी कमाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Problem of constipation and gas:  अंकुरित चना तमाम तरह के पोषक तत्व पाये जाते है। चने में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। डेली सुबह इसे खाने से शरीर में बहुत से बीमारियां नहीं होती है। चने को अंकुरित करके खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल होता है।

पढ़ें :- Health care: बीपी का लगातार बढ़ना और घटना कर सकता है आपके दिमाग को बीमार

इस चने में शरीर में घुलने वाले फाइबर मिलते है। ये फाइबर कॉलेस्ट्रॉल को कम करने या कंट्रोल करने में हेल्प करता है। चना खाने से पेट सही रहता है। अंकुरित चना खाने से कब्ज और गैस की दिक्कत हमेशा के लिए दूर हो सकती है। नियमित रुप से सुबह अंकुरित चना खाएं।

अंकुरित चने का डेली सेवन करने से ब्लड प्रेशर ठीक रहता है। चने में इसमें पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है। पौटैशियम शरीर में बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में हेल्प करता है।

अंकुरित चना नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर के रुप में काम करता है। इसमें विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मिलते है।
डेली सुबह अंकुरित चना खाने से वजन घटाने में मदद करता है। प्रोटीन के सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होगा।

पढ़ें :- Low BP की समस्या बन सकती है हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण, छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
Advertisement