Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन

Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Dead skin problem

चेहरे की देखभाल न करने से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती हैं उन्ही दिक्कतों में से एक है डेड स्किन। चेहरे पर जमा डेड स्किन की वजह से चेहरे बेजान और डल नजर आता है। ऐसे में किचन में मौजूद नेचुर स्क्रब से आप चेहरे में नई चमक ला सकती है।

पढ़ें :- Foods that increase skin's collagen: उम्र से पहले नजर आने लगी है स्किन बूढ़ी, तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर बढ़ाएं स्किन का कोलेजन

चेहरे पर स्क्रब करने के लिए आप दो चम्मच ओट्स और एक चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलें और फिर धोकर साफ कर लें। डेड स्किन के साथ साथ ब्लैकहेड्स भी दूर होते है।

Dead skin problem

इसके अलावा आप डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए कॉफी और शहद का इस्तेमाल कर सकती है। इससे वाइट औऱ ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है। स्किन साफ नजर आने लगती है।शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को सूदिंग इंफेक्ट्स देते है इशसे स्किन को नमी भी मिल जाती है।

आधे टमाटर और एक चम्मच चीनी को साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और कुछ देर बाद धोकर हटा लें, स्किन की अच्छी सफाई हो जाती है और टैनिंग दूर करने में इस मिश्रण का असर दिखता है सो अलग।

पढ़ें :- how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर

Dead skin problem

इस फेस स्क्रब को बनाना भी बेहद आसान है। इसके लिए 2 चम्मच शहद में एक चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मलें और उसे कुछ देर फेस पैक की तरह लगाकर रखें। इससे ना सिर्फ डेड स्किन सेल्स हटेंगी बल्कि चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होंगे और चेहरे की अच्छी क्लेंजिंग होगी सो अलग।

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन और दही का स्क्रब बनाकर भी लगाया जा सकता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर उंगलियों से मलें। इस मिश्रण को हाथ-पैर स्क्रब करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advertisement