Forehead Pimples: कई लोगो को माथे पर मुहांसे की दिक्कत रहती है। जिसकी वजह से चेहरा तो खराब दिखता ही है स्किन में खुजली और कई दिक्कतें भी होने लगती है। पिंपल्स की वजह हार्मोन्स में बदलाव या फिर बहुत अधिक स्ट्रेस लेने या दवाओं के कारण हो सकता है। इन्हे कुछ घरेलू उपायों से सही किया जा सकता है।
पढ़ें :- Bubble mask: चेहरे को instant glow और निखार के लिए ट्राई करें बबल मास्क, दूर होगी स्किन की तमाम समस्याएं
इससे छुटकारा पाने के लिए आप साफ सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े को रखकर मुहांसों पर लगाएं। कुछ दिन ऐसा करने से सही हो जाएंगे। इसके अलावा नींबू रस से भी माथे के पिंपल्स (Forehead Pimples)से छुटकारा पा सकते है। नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को ठीक करने में मददगार हो सकता हैं।
पानी में कुछ बूंद एप्पल साइडर सिरका मिलाएं और इसे दाने वाली जगह पर लगाएं। इससे जल्दी ही मुहांसों से छुटकारा मिलेगा। कॉफी सिर्फ पीने के ही नहीं, बल्कि त्वचा को निखारने का भी काम करता है। इससे स्क्रब करने से एक्ने कुछ दिनों में गायब हो जाते हैं। पिंपल्स से राहत पाने के लिए खीरे का रस भी लगा सकते हैं। सप्ताह में इसे दो से तीन बार आप लगा सकते हैं।