Make chemical free shampoo at home: सर्दियों के मौसम में बालो का झड़ने से लेकर ग्रोथ के संबंधित कई समस्याएं होने लगती है। इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाले तमाम हेयर केयर प्रोडक्ट और शैंपू आसानी से बाजार में मिल जाते है। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल बालों को नुकसान पहुंचा सकते है और बाल कमजोर और ड्राई होते है। आज हम आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाले शैंपू घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इस शैंपू को लगाने से बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा।
पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक
घर में शैंपू बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं और वो भी बिना किसी झंझट और घर में मौजूद चीजों से। होममेड शैंपू बनाने के लिए आठ से दस छोटे आकार के प्याज, एक कप मेथी दाना, आधा कप चावल, आधा कप फ्लैक्स सीड्स एक कप रीठा की जरुरत होगी।
शैंपू बनाने के लिए प्याज को छिलकर दो टुकड़ों में काट लें। अब दो लीटर पानी किसी कांच के बड़े बर्तन में रखें और उसमें प्याज,रीठा,फ्लैक्स सीड्स, चावल और मेथी दाने को भिगो दें। रात भर भिगने के बाद यह अच्छी तरह से फूल जाएगा। अगले दिन छन्नी से छानकर पानी को अलग कर लें।
फिर रीठा और सारे बीजों को निकालकर फेंक दे।ग्राइंडर में प्याज, मेथी, चावल, फलैक्स सीड और रीठा को डालकर पेस्ट बना लें। ध्यान रहे कि पेस्ट बिल्कुल बारीक हो जिससे सारी चीजें घुल जाएं। अब किसी कपड़ें की मदद से पेस्ट को छान लें।
जिससे कि केवल स्मूद पेस्ट ही मिले और बाकी सारी बेकार की चीजें अलग हो जाएं।अब इस पेस्ट को छानकर अलग रखे पानी में मिला लें। लीजिए तैयार है आपका केमिकल फ्री शैंपू। इसे शैंपू की तरह बालों में लगा कर बाल धुलें। इससे आपके बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। बालों को हेल्दी, घना,काला और मजबूत बनाने में मदद करता है।