Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे…बटेंगे तो कटेंगे पर बोलीं मायावती

बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे…बटेंगे तो कटेंगे पर बोलीं मायावती

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस करके सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उनके नारों पर भी सवाल उठाया। दरअसल, भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर सपा ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के नारा दिया है।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

मायावती ने कहा, बसपा उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है। इसको लेकर भाजपा और सपा के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है। बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं। चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों को प्रचारित करने में लगी है। वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’।

बता दें कि, यूपी में उपचुनाव से पहले भाजपा और सपा के नारों से सियासी पारा बढ़ा हुआ है। सीएम योगी ने कहा था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’। सीएम के इस बयान को उस समय और बल मिल गया, जब मथुरा बैठक में आरएसएस ने इसका समर्थन किया। इसके बाद इसपर सपा ने पलटवार किया।

इसके जवाब में सपा ‘न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’ इसका पोस्टर लगाया। सपा कार्यालय के आसपास इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं। प्रदेश में इस बयान ने तूल पकड़ा तो बसपा भी पीछे न रही। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पर पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’। उन्होंने इसे असली नारा करार दिया।

 

पढ़ें :- संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मायावती ने कहा- संज्ञान लें सुप्रीम कोर्ट और सरकार
Advertisement