अधिकतर लोगो को कान में ईयरफोन या ब्लूटूथ आदि लगाए रखने की आदत होती है। ईयर स्पेशलिस्ट के अनुसार लंबे समय तक कानों में ईयर फोन लगाये रखने की वजह से कान को कई दिक्कतें हो सकती हैं।
पढ़ें :- Dust Allergy: धूल मिट्टी के संपर्क में आते ही आने लगती हैं छीकें, तो हो सकती है ये एलर्जी, जाने लक्षण और बचने के उपाय
ईयर स्पेशलिस्ट के अनुसार ईयरफोन की 100 डीबी तक आवाज भी कानों को डैमेज कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी बहुत अधिक ईयरफोन यूज करते हैं। अगर आपको खुद में कुछ ऐसे लक्षण है जो दिखाई दे रहे हैं तो इसकी अनदेखी आपको बहरेपन का शिकार बना सकता है।
क्योंकि हेडफोन या ईयरफोन लगातार लगाने से कानों में हीट पैदा होती है, जिससे ईयर इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। अधिक समय तक ईयरफोन लगाने से कानों की नसों पर भी दबाव पड़ता है। इसकी वजह से सूजन भी आ सकती है।
कानों में वाइब्रेशन से हियरिंग सेल्स भी प्रभावित होती है। इतना ही नहीं ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से धीरे धीरे सुनने की क्षमता कम होने लगती है और सिर दर्द की भी दिक्कत हो सकती है।
ई एंड टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब ईयरफोन से कान खराब होने लगते हैं तो कान में लगातार साउंड, भिनभिनाहट या फुसफुसाहट जैसी आवाजें सुनाई पड़ती रहती है। इससे कान गर्म हो जाते हैं और उनमें दर्द भी होने लगता है। इस तरह के लक्षण दिखते ही भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसकी जांच करवानी चाहिए। ऑडियोलॉजिस्ट से भी कानों को लेकर जरूर सलाह लेनी चाहिए।
पढ़ें :- डेली डाइट में शामिल करें अंडा, बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं होगी यादश्त
इसलिए जहां तक हो सके ईयरफोन का कम से कम इस्तेमाल करें। अगर करना ही है तो बहुत अधिक देर तक न लगाएं रखें। गाने सुनते या बात करने वॉल्यूम नॉर्मल रखें। अपना हेडफोन-ईयरफोन दूसरों को या उनका खुद इस्तेमाल करने से बचें। अच्छी क्वालिटी वाले ईयरफोन ही इस्तेमाल करें।