Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. side effects of earphones: दिनभर कान में लगा कर रखते हैं ईयरफोन या ब्लूटूथ तो समय रहते रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकते हैं बहरेपन का शिकार

side effects of earphones: दिनभर कान में लगा कर रखते हैं ईयरफोन या ब्लूटूथ तो समय रहते रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकते हैं बहरेपन का शिकार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर लोगो को कान में ईयरफोन या ब्लूटूथ आदि लगाए रखने की आदत होती है। ईयर स्पेशलिस्ट के अनुसार लंबे समय तक कानों में ईयर फोन लगाये रखने की वजह से कान को कई दिक्कतें हो सकती हैं।

पढ़ें :- Weight Loss Tips: कम करना हो वजन या इम्‍यूनिटी करनी है बूस्ट, ऐसे इस्तेमाल करें नारियल का तेल

ईयर स्पेशलिस्ट के अनुसार ईयरफोन की 100 डीबी तक आवाज भी कानों को डैमेज कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी बहुत अधिक ईयरफोन यूज करते हैं। अगर आपको खुद में कुछ ऐसे लक्षण है जो दिखाई दे रहे हैं तो इसकी अनदेखी आपको बहरेपन का शिकार बना सकता है।

क्योंकि हेडफोन या ईयरफोन लगातार लगाने से कानों में हीट पैदा होती है, जिससे ईयर इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। अधिक समय तक ईयरफोन लगाने से कानों की नसों पर भी दबाव पड़ता है। इसकी वजह से सूजन भी आ सकती है।

कानों में वाइब्रेशन से हियरिंग सेल्स भी प्रभावित होती है। इतना ही नहीं ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से धीरे धीरे सुनने की क्षमता कम होने लगती है और सिर दर्द की भी दिक्कत हो सकती है।

ई एंड टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब ईयरफोन से कान खराब होने लगते हैं तो कान में लगातार साउंड, भिनभिनाहट या फुसफुसाहट जैसी आवाजें सुनाई पड़ती रहती है। इससे कान गर्म हो जाते हैं और उनमें दर्द भी होने लगता है। इस तरह के लक्षण दिखते ही भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसकी जांच करवानी चाहिए। ऑडियोलॉजिस्ट से भी कानों को लेकर जरूर सलाह लेनी चाहिए।

पढ़ें :- त्रिफला में मिलाकर खायें 2 चीजें, साफ होगीं धमनियां, शरीर से निकल जाएगा गंदा कोलेस्ट्रॉल

इसलिए जहां तक हो सके ईयरफोन का कम से कम इस्तेमाल करें। अगर करना ही है तो बहुत अधिक देर तक न लगाएं रखें। गाने सुनते या बात करने वॉल्यूम नॉर्मल रखें। अपना हेडफोन-ईयरफोन दूसरों को या उनका खुद इस्तेमाल करने से बचें। अच्छी क्वालिटी वाले ईयरफोन ही इस्तेमाल करें।

Advertisement