Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. अगर आपको नजर आएं ये लक्षण तो जरा भी न करें लापरवाही, हो सकता है हार्ट अटैक

अगर आपको नजर आएं ये लक्षण तो जरा भी न करें लापरवाही, हो सकता है हार्ट अटैक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हार्ट अटैक आज कल बेहद आम हो गया कम उम्र के लोगो को भी ये दिक्कत हो रही है। इसका नतीजा है कि दिल के दौरे के लक्षण एसिडिटी या गैस जैसे भी लगते है, इस वजह से लोग कन्फ्यूज हो जाते है।

पढ़ें :- Viral Video : रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, एसीपी ने सीपीआर देकर बचाई जान

हार्ट अटैक के एक घंटे के भीतर इलाज मिल जाए तो जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए इन लक्षणों की अनदेखी न करें। जैसे सीने के बीच में दर्द होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना उल्टी आना और तेज पसीना निकलना।

जी हां बाकी लक्षणों के साथ हद से अधिक पसीना आना भी हार्ट अटैक का अहम संकेत है। एक कार्डियोलॉजिस्ट के अनुसार कुछ लक्षण है जिनसे इसकी पहचान की जा सकती है।

अधिक पसीना आाना कि कपड़े भीग जाएं। आमतौर पर पसीना आम बात है। क्योंकि ह्ययूमिडिटी और गर्मी के कारण पसीना आना हार्ट अटैक का लक्षण नहीं है।

हार्ट अटैक में पसीना आने के साथ सीने में दर्द, उलझन होगी और सीने के बीच में दबाव महसूस होगा। यह दर्द या दबाव छोटे एरिया नहीं बल्कि बड़े एरिया में होगी आपको गले में घुटन, हाथों में भारीपन, कंधों पर वजन जैसा या फिर सीने पर कसने जैसा फील होगा। आपको लग सकता है कि सांस नहीं आ रही।

पढ़ें :- त्रिफला में मिलाकर खायें 2 चीजें, साफ होगीं धमनियां, शरीर से निकल जाएगा गंदा कोलेस्ट्रॉल
Advertisement