Paneer tikka salad recipe: अक्सर शाम होते ही कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होने लगती है। कई लोगो को शाम को कुछ न कुछ खाने की आदत होती है। ऐसे में कुछ हल्का फुल्का ट्राई करने का मन है तो आज हम आपको पनीर टिक्का सलाद की रेसिपी बताने जा रहे है जिसे आप लंच में साइड रेसिपी या फिर शाम को कुछ खाने का मन करें तो ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
पनीर टिक्का सलाद बनाने के लिए सामग्री:
पनीर क्यूब्स,
शिमला मिर्च,
प्याज,
दही,
लाल मिर्च,
हल्दी,
धनिया पाउडर,
नींबू रस
पनीर टिक्का सलाद बनाने का तरीका
दही और मसालों में पनीर और सब्जियां मेरिनेट करें।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
तवे या एयर फ्रायर में ग्रिल करें।
हल्का नींबू रस छिड़ककर सर्व करें।