Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. मूली के अचार में बाजार वाला स्वाद चहिए तो अपनाए ये विधि 

मूली के अचार में बाजार वाला स्वाद चहिए तो अपनाए ये विधि 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए लोगो को अचार खाना पसंद होता है। और ऐसे में मौसमी सब्जियों के अचार स्वादिष्ट भी लगते हैं। इनमे से एक मूली भी है. यदि आपको मूली का अचार बनाने में परेशानी होती है। तो इस विधि से बना अचार स्वादिष्ट लगता है। साथ ही इसमे ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं होती। तो चलिए जानें कैसे बनेगा घर में मूली का स्वादिष्ट अचार।

पढ़ें :- Falsa Fruit Benefits : गर्मियों में सेहत के लिए वरदान है फालसा फल, इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करता है

मूली का अचार बनाने की सामग्री

पांच सौ ग्राम मूली, सरसो का तेल एक चौथाई कप, सिरका एक चौथाई कप, नमक दो चम्मच, लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच, हल्दी पाउडर आधा चम्मच, हींग दो या तीन चुटकी, अजवाइन आधा चम्मच, मेथी दाना एक चम्मच और राई दो चम्मच।

मूली का अचार बनाने की विधि

सबसे पहले मूली को धोकर अच्छे से साफ कर लें। इनका पानी पोंछने के बाद सारी मूली को लंबे टुकड़ों में काट लें। फिर कटी हुई मूलियों का पानी अच्छी तरह से सुखा लें। अब किसी बर्तन में रखकर कटी हुई मूली में नमक डालें और सीधे धूप में रख दें। मूली से निकलने वाले पानी को फेक दें। जब मूली का पूरा पानी सूख जाए तो मूली अचार बनाने के लिए तैयार है|

पढ़ें :- Cashew Almond Kulfi: घर में इस तरह बनाएं काजू बादाम कुल्फी, गर्मी से मिलेगी राहत, बच्चे भी खाकर होंगे खुश

किसी पैन में मेथी दाना और अजवाइन को भूनें। मसाला ठंडा होने पर दरदरा पीस लें। कड़ाही में तेल गर्म करें। और तेल में कटी मूली डालकर दो मिनट तक भून लें। गैस को बंद कर दें। फिर मूली में हींग, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालें। साथ में भुने हुए मसाले को भी डाल दे और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। और जब ये मूली का अचार थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमे सिरका मिला दें। अब आपका मूली का अचार तैयार है।

जब अचार बिल्कुल ठंडा हो जाए तो इसे किसी कंटेनर अच्छे से में रख दें। और इसे धूप में तीन दिन तक सुखाएं। क्योकि धूप में रखने से अचार लंबे समय तक चल जाता है।

Advertisement