एक्ट्रेस करीना कपूर की खूबसूरती का कौन दीवाना नहीं है। एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि वो बोटोक्स और कॉस्मेटिक इनहैंसमेंट से दूर रहती हैं। करीना को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है उनकी स्किन नेचुरली खूबसूरत है। करीना ने वॉग को दिए इंटरनव्यू में बताया कि वो स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करने में विश्वास करती है. वहीं मेक्प से पहले स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रे जरुर करती है।
पढ़ें :- सर्दियों में वैसलीन इन हैक्स को फॉलो करके आप भी रह जाएंगी हैरान, जरुर करें ट्राई
करीना कपुर ने बताया था कि वो शहद की पतली लेयर स्किन पर लगाती हैं। ऐसा करने से उनकी स्किन नेचुरली मॉइश्चराइज होती है।स्किन में ग्लो भी आता है। इतना ही नहीं फेसपैक में शहद का इस्तेमाल करने से मॉइस्चराजर स्किन में लॉक हो जाता है।
खासतौर से 35 की उम्र के बाद स्किन ड्राई होने लगती है। स्किन केयर रुटीन शेयर करते हुए करीना कपूर ने अपने डीआईवाई फेसमास्क वाली फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने चंदन पाउडर,हल्दी पाउडर,विटामिन ई ऑयल को मिक्स करके फेसपैक लगाया था। इस फैसपैक को लगाने से न सिर्फ स्किन में गजब का ग्लो आता है बल्कि मुहांसो से छुटकारा मिलता है।