Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शाम के नाश्ते में अधिकतर घरों में मैक्रोनी खाना पसंद किया जाता है। फिर अगर बच्चों को टिफिन में देना हो तो यह बेहतरीन ऑप्शन है। आज हम आपको टोमटो मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह बच्चों को टिफिन में दे सकते है या फिर शाम के नाश्ते में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

टोमेटो मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:

मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)

टमाटर – 2 (प्यूरी बना लें)

लहसुन – 2-3 कलियाँ (कटी हुई)

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

तेल – 1 चम्मच

नमक, मिर्च – स्वादानुसार

टोमैटो सॉस – 1 बड़ा चम्मच (वैकल्पिक)

टोमेटो मैक्रोनी बनाने का तरीका

1. तेल में लहसुन भूनें, फिर टमाटर की प्यूरी डालें।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

2. नमक-मिर्च डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं।

3. सॉस डालें (अगर चाहें तो), फिर मैक्रोनी मिलाएं।

Advertisement