Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शाम के नाश्ते में अधिकतर घरों में मैक्रोनी खाना पसंद किया जाता है। फिर अगर बच्चों को टिफिन में देना हो तो यह बेहतरीन ऑप्शन है। आज हम आपको टोमटो मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह बच्चों को टिफिन में दे सकते है या फिर शाम के नाश्ते में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

टोमेटो मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:

मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)

टमाटर – 2 (प्यूरी बना लें)

लहसुन – 2-3 कलियाँ (कटी हुई)

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

तेल – 1 चम्मच

नमक, मिर्च – स्वादानुसार

टोमैटो सॉस – 1 बड़ा चम्मच (वैकल्पिक)

टोमेटो मैक्रोनी बनाने का तरीका

1. तेल में लहसुन भूनें, फिर टमाटर की प्यूरी डालें।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

2. नमक-मिर्च डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं।

3. सॉस डालें (अगर चाहें तो), फिर मैक्रोनी मिलाएं।

Advertisement