Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. IIFA Award 2022: दंबग खान को रितेश की इस बात पर आया गुस्सा, और फिर… VIDEO

IIFA Award 2022: दंबग खान को रितेश की इस बात पर आया गुस्सा, और फिर… VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

IIFA Award 2022: अबु धाबी में बाॅलीवुड सितारों का मेला लगना शुरू हो गया है. आपको बतादें कि अबु धाबी में 2 से 4 जून तक आईफा अवाॅर्ड शो(IIFA Award Show) होने वाला है, जिसकी तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इसी दौरान गुरुवार को आईफा अवाॅर्ड 2022 की प्रेस काॅन्फ्रेंस रखी गई.

पढ़ें :- Parineeti Chopra's throwback video: दूरदर्शन के कार्यक्रम में गाना गाती दिखी परिणीति चोपड़ा, थ्रोबैक वीडियो वायरल

जिसमें बाॅलीवुड के दंबग खान सलमान खान (Salman Khan), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), मनीष पाॅल (Manish Paul), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), टाइगर श्राॅफ (Tiger Shrof), अनन्या पांडे(Ananya Panday) समेत कई स्टार्स नजर आएं.

इस प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिसे देख सब सोच में पड़ गएं. इस वाकया का एक वीडियो भी काफी जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान (Salman Khan) अपनी होस्टिंग को नजर अंदाज किए जाने पर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से नाराज होते नजर आ रहे हैं.

अब रितेश देशमुख ने ऐसा क्या किया कि इस कदर सलमान नाराज हो गएं तो आपको बतादें कि ये सारा बखेड़ा तब हुआ जब रितेश ने मनीष पाॅल के होस्टिंग स्किल्स की तारीफ की. रितेश ने कहा मनीष मैं कहना चाहता हूं कि आप होस्टिंग को लेकर हुई बेस्ट चीज हैं. जिसके बाद सलमान खान रितेश की इस बात से नाराज दिखें.

पढ़ें :- Kartam Bhugtam Trailer Release: श्रेयस तलपड़े और विजय राज की अपकमिंग फिल्म Kartam Bhugtam का रौंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर रिलीज

सलमान खान तुरंत रितेश की ओर देखने लगे और कहने लगे कि मेरा क्या मुझे भूल गए. फिर रितेश सलमान के पास आकर कहते हैं, साॅरी गलती हो गई. मैं बाद में कर लूंगा. तब सलमान कहते हैं वो मैं खुद भी भूल गया. मै भी कभी कभी होस्टिंग करता हूं. सलमान खान का ये चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज देखकर फैंस उनके कायल हो रहे हैं. दरअसल यह सब मस्ती मजाक में चल रहा था. स्टेज पर इस दौरान मौजूद सभी स्टार सलमान की इस मस्ती को देखकर हंसने लगे.

पढ़ें :- Shweta Tiwari Hot Pic: श्वेता तिवारी ने भगवान के लेकर दिया था विवादित बयान, अब मांगी माफ़ी
Advertisement