राजस्थान में लगातार भारी बारिश के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यहां आज IMD ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़ और करौली जैसे कई इलाकों में काफी ज्यादा बारिश हो सकती है। जयपुर, अजमेर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया जा सकता है।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
वहीं मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और पाकिस्तान सीमा पर बना हुआ है. इसकी वजह से राजस्थान के अनेकों इलाकों में काफी तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है ।
सीकर, जयपुर और भरतपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर
वहीं जयपुर के मौसम केंद्र की तरफ से संदेश दिया गया है कि 1 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी जिलों बारिश से छुट्टी पाने कि संभावना है ।दरअसल बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश की माहौल बन सकती हैं। बता दें कि 2 अगस्त से 5 अगस्त तक अधिकांश भागों में केवल हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले जो अनुमान लगाया था उसके मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह बारिश का दौर शुरू हो गया है। सीकर और भरतपुर में जोरदार बारिश हो रही है । राजधानी जयपुर में भी रिमझिम बारिश शुरू हो चुकी है।
आमजन नदी-नालों में तेज बहाव से पुलों पर सावधानी बरतें
मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव के परेशानी आ सकती है। वहीं निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इसके कारण यातायात और रेल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। आमजन नदी-नालों में तेज बहाव से पुलों पर सावधानी बरतें लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।